देहरादून, जून 19 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेलनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग विभाग द्वारा प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है l योग शिविर 21 जून तक चलेगा। गुरुवार को योग शिविर का शुभारंभ पश्चिम पटेल नगर की पार्षद डॉली रानी मोहन, मंदिर समिति के प्रधान अवतार मुनियाल, योग शिक्षक डॉ. विशाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया l शिविर में विशाल शर्मा ने स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए विभिन्न मंत्र और योगासन का अभ्यास करवाया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग और डीडी कॉलेज के छात्रों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर मंदिर समिति महामंत्री गोविंद मोहन, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा, ओम प्रकाश सूरी, गुलशन नंदा, यशपाल मग्गो, चंद्र मोहन आनंद, मनीष भाटिया, गोपी गोगिया, मधु साहनी, ऊष...