देहरादून, मई 25 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर का 42 वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह रविवार को 151 महिलाओं की मंगल कलश यात्रा के साथ आचार्य हरि कृष्ण महाराज के पावन सानिध्य में मनाया गया। बैंड बाजे और सुन्दर झांकी के साथ निकली कलश यात्रा में भजन गायक तेजेन्द्र हरजाई के साथ चंद्र मोहन आनंद, कपिल गोगिया, प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चड्ढा ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.., जय राधे जय राधे जिसने गाया है बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है.., मुझको राधा रमन कर दो ऐसा मगन कभी भूलूं न नाम तुम्हारा.. मधुर भजन सुनाकर सभी को नृत्य करने को मजबूर कर दिया। मंगल कलश यात्रा का संचालन महामंत्री गोविंद मोहन, गौरव कोहली ने किया l कलश यात्रा मंदिर की परिक्रमा करते हुए पटेल नगर बाजार, सहारनपुर रोड, पुरानी चुंगी, गुरु रोड, पूर्वी पटेल नगर, राम लीला मै...