हरदोई, नवम्बर 22 -- पिहानी। बस स्टैंड के पास आयोजित श्याम संकीर्तन में श्याम प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। कलाकारों ने रातभर बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया। बाबा श्याम के जयकारों से स्थल गूंजता रहा। श्याम दरबार और आकर्षक झांकियों ने मन मोह लिया। श्री खाटू श्याम बाला जी परिवार द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन की शुरुआत बाबा के पूजन से हुई। दिल्ली से आए कलाकार रितिक गुप्ता ने नैना जो मिले हैं सरकार से भजन प्रस्तुत करके समा बांध दिया। उन्होंने श्याम के बिना तुम आधे..., राधे राधे सहित कई भजन सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। वृंदावन से आए अमन मिश्री ने कोई पिछले जनम के अच्छे करम जो बाबा तेरा द्वार मिला सुनाया। हरिनाम बड़ा अनमोल भजन सुनकर लोग थिरकने लगे। पानीपत के चुलकानाधाम से आए सोनू सांवरिया, कानपुर आईं शर्मा सिस्टर ने भी कई भजन सुनाए। राधा कृष...