रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्री खाटू श्याम सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट ने आदर्श कॉलोनी घास मंडी में तृतीय श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। जहां दिल्ली व चंडीगढ़ से पहुंचे भजन गायकों के भजनों पर पूरी रात श्याम प्रेमी झूमते और थिरकते रहे। संकीर्तन में आकर्षक दरबार भी आस्था का केंद्र रहा। रविवार की देर शाम को संकीर्तन का शुभारंभ श्याम प्रेमी स्वरा, महंत गगन बाधवा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल और खाटू श्याम सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जोत प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद चंडीगढ़ से आए बिन्नी भाईया ने लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा, कभी दुनिया से डरते थे, छुप छुप याद करते थे, आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, दिल्ली से आई राधिका ठाकुर ने उठते बोलो, राधे राधे, सोते बोलो, ठाकुर जी गले लगा लो...