रामपुर, मार्च 2 -- श्याम बाबा के अष्टम फागुन महोत्सव में बाहर से आए कलाकारों ने सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक श्याम प्रेमियों को जम कर झुमाया। शुक्रवार की रात नगर स्थित रामलीला मैदान में सुदामा परिवार ट्रस्ट की ओर से श्री श्याम अष्टम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया।दरबार का शुभारंभ सर्वप्रथम बाबा के छप्पन भोग और आरती के बाद प्रारम्भ किया गया।जिसके बाद दरबार में बाहर से आए गायक कलाकारों ने एक के बाद एक बाबा के भजनों का सुंदर गुणगान किया। भजनों की श्रंखला शुरु करते हुए दिल्ली से आई आन्या अरोड़ा ने बाबा के भजन प्रस्तुत किए। जिसके बाद बदायूं से प्रतोष शर्मा,मिलक से वंशिका वैरागी, डॉ डीके अग्रवाल, आरव शर्मा,अमित रस्तोगी, रामपुर से सुमन कौशिक के द्वारा श्याम बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों के साथ पूरी रात्रि कीर्तन किया गया।दरबार...