कोडरमा, अगस्त 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्याम शरण में आ जा रे के तत्वावधान में शिव वाटिका में 41 वां अरदास महोत्सव भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। पूजा अर्चना पंडित आचार्य अनिल मिश्रा ने कराई। यजमान के रूप में ममता नरेंद्र सिंह शामिल हुए। भजन कार्यक्रम की शुरुआत मनोज लढ्ढा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि जो श्याम बाबा से प्रेम करता है, वह महान होता है और हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा के प्रति श्रृद्धालु भक्तों का भक्ति में शक्ति के रूप में सामने आ रहा है। मौके पर श्याम चरण में आ जा रे के पप्पू सिंह, अविनाश सेठ, मनोज सिंह, संजय अग्रवाल, संजय नरेड़ी, दीपेश जेठवा, विवेक सहल, संजय शारदा, संतोष लढ्ढा,संजु पिलानिया, अरविन्द चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, विपुल चौधरी, आर्यन हर्षराज, ऋषभ सिंह, सौरभ सिंह, प्रियांशु , ...