कोडरमा, जनवरी 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के अग्रसेन भवन में श्याम शरण में आजा रे की बैठक अविनाश कपसिमे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संस्था के संचालन व आगामी आयोजनों को लेकर चर्चा हुई व सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वप्रथम छह माह के लिए कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। इसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष विवेक वर्णवाल, उपाध्यक्ष शुभम कुमार, सचिव अभिषेक वर्णवाल,उप सचिव अनुराग हिसारिया व कोषाध्यक्ष उमंग कंदोई को बनाया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष फागुन माह में होने वाले आरदास महोत्सव पोद्दार निवास में, सावन माह के कीर्तन शिव वाटिका में व बाबा का जन्मोत्सव खेतान निवास मंदिर में ही आयोजित होंगे। बैठक में संतोष लड्ढा,रवि दहिमा, संजय पिलानिया, अरविंद चौधरी,आयुष पोद्दार, संजय नरेडी, मनोज पिलानिया, वि...