कोडरमा, दिसम्बर 16 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्याम शरण में आजा रे का 45वां आरदास महोत्सव 20 दिसंबर को अड्डी बंगला रोड स्थित नंदनी अपार्टमेंट में यजमान मंजू रंजन के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर बाबा का आलौकिक श्रृंगार, ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी पप्पू सिंह, मनोज लड्डा, संजय अग्रवाल (वोटा) ने दी। उन्होंने कहा कि शीश के दानी बाबा श्याम की पूजा घर-घर में आयोजित हो रही है और श्याम शरण में आजा रे इस कार्यक्रम के अलख जगाने में लगा है। श्याम शरण का मुख्य उद्देश्य घर-घर ज्योत, घर-घर कीर्तन का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...