कोडरमा, अप्रैल 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर झांझरी गली स्थित मधु-प्रवीण सिंह के आवास पर श्याम शरण में आजा रे बाबा श्याम का 37वां अरदास कीर्तन धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार बड़े ही भावपूर्ण ढंग से सजा। दीप प्रज्वलन और छप्पन भोग का विशेष आयोजन किया गया। पूजन-अर्चन वैदिक विधि से आचार्य अनिल मिश्र द्वारा संपन्न कराया गया। श्रद्धालुओं के ताली कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भावविभोर करने वाले भजनों की प्रस्तुति इसके उपरांत राकेश राजपूत ने गणेश वंदना और हनुमान चालीसा से कार्यक्रम को गति दी। प्रदीप कंदोई ने सच्चे मन से याद करो तो यह रुक नहीं पाएगा, मेरा सांवरा आएगा..आराध्या सिन्हा ने यह सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है...., रवि दाहिमा ने बाबा मेरी लाज अनमोल है, तेरे सिवा कौन रखेगा श्याम..जबकि आसनस...