अररिया, दिसम्बर 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता स्थानीय श्री सिद्धसागर भवन में श्रीश्याम परिवार एवं श्री श्याम महिला परिवार की ओर से आयोजित 11वां वार्षिकोत्सव पर भक्तों ने रविवार को शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं, पुरुष व बच्चे अपने-अपने निशान ध्वज के साथ शामिल होकर निशान यात्रा की शोभा बढ़ाते नज़र आये। स्थानीय कोठी हाट रोड स्थित सिद्ध सागर भवन से गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य निशान यात्रा शहर के दीनदयाल चौक, एसके रोड़, छुआपट्टी, धर्मशाला रोड़, मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित श्याम मंदिर, स्टेशन चौक, सदर रोड, गोलछा गली, पोस्ट ऑफिस चौक,गोढियारी रोड होते हुए पुन: सिद्ध सगार भवन में आकर समाप्त हुई। रंग-बिरंगे परिधानों ने सजी महिलाएं निशान यात्रा में शामिल होकर खाटू नरेश की जय, हारे का सहारा-श्याम बाबा हमारा आदि गगन...