अररिया, फरवरी 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्रीश्याम महिला परिवार के द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले15 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी। वहीं दूसरी ओर दोपहर 2:00 बजे से स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी परिसर में बाबा का अखंड ज्योत व दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। उकरोक्त जानकारी श्याम महिला परिवार की सरोज अग्रवाल,चित्रा मित्तल, संगीता कंदोई, सुनीता राजगडिया देते हुए बताया कि महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। वहीं बंगाल के इस्लामपुर शहर से आमंत्रित भजन गायक नीरज पेड़ीवाल के द्वारा बाबा के चरणों व उपस्थित भक्तों पर भजनों की वर्षा की जायेगी। कार्यक्रम की सफलता को ले आयोजन समिति क...