पटना, नवम्बर 16 -- फुलवारीशरीफ के नवनिर्वाचित एनडीए विधायक श्याम रजक शनिवार को जीत के बाद कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले खानकाह मुजीबिया पहुंच सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात की। इसके बाद अपनी जीत और क्षेत्र की तरक्की के लिए दुआ मांगी। इसके बाद वे फुलवारीशरीफ मिल्ली कॉन्सिल के कार्यालय पहुंच अनीसुर रहमान कासमी से मुलाकात की। दुर्गा मंदिर में पूजा की : इसके बाद फुलवारी से वर्तमान विधायक श्याम रजक चुनौटी कुआं स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा की। फिर संगत पर, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा कर अमन-चैन, विकास और भाईचारे के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान नप अध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष शाह जाहिद हुसैन, जदयू नेता शहवाज उर्फ मिन्हाज, गुड्डू रजक, पप्पू चांद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...