मोतिहारी, अक्टूबर 31 -- मोतिहारी, मोसं। नगर के हिन्दी बाजार स्थित श्याम मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय श्याम महोत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है । आज प्रातःकाल में महिलाओं के अखण्ड ज्योत पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। संध्या सात बजे से निशान पूजन, एक नवम्बर शनिवार की सुबह निशान शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकलेगी, जो नगर के मुख्य चौक -चौराहों से गुजरती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल लौटकर समाप्त हो जाएगी। रात में आठ बजे से भजन-कीर्तन व श्याम प्रभु का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जाएगा। वहीं दो नवम्बर रविवार को जात पूजन व संध्या समय छप्पन भोग व श्याम रसोई का कार्यक्रम निर्धारित है। आयोजक श्याम सहयोग समिति सेवा ट्रस्ट के आयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव का थीम डमरु है। जिससे डमरु की आकृति -प्रतिकृति से पूरे श्याम मंदिर क...