मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकादशी तिथि पर बाबा श्याम का महाशृंगार किया गया। रात में भजन कीर्त्तन का आयोजन हुआ। राधा बंका की अगुवाई में श्री श्याम महिला मंडल ने अखंड पाठ किया। मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान गोपी कृष्ण नाथानी और उनके परिवार मौजूद रहे। रात में कोलकाता के भजन गायक सौरभ शर्मा ने अपने सुमधुर भजनों और भाव भजनों की प्रस्तुति दी। पूरी रात भजनों का सिलसिला जारी रहा और भक्तगण श्याम रस में डुबकी लगाते रहे। श्याम मंदिर परिवार के भाई सोहन अग्रवाल एवं युवा भजन गायक आलोक, यश शर्मा और वादन में दरभंगा से राजेश म्यूजिकल ग्रुप ने उनका साथ दिया। सुबह के मंगला आरती तक भजनों का कार्यक्रम चला। मौके पर सज्जन सु...