कोडरमा, दिसम्बर 16 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में श्याम मंदिर में एकादशी को लेकर ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन प्रस्तुत कर गायक कलाकारों ने भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया। इस अवसर पर श्याम प्रेमी अरविंद चौधरी, संजय नरेड़ी, संतोष लड्डा, संजू पिलानिया ने कहा कि 31 दिसंबर को श्याम बाबा का ताली कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अजय शर्मा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु केडिया, अनुराग हिसारिया, विष्णु चौधरी, पप्पू खेतान, नितीश अग्रवाल, संतोष कपसीमे, आशीष अग्रवाल, विशाल कंधवे, शिवम कंधवे शांति देवी खेतान, निशा अग्रवाल, नेहा खेतान, विदिशा कुमारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन श्याम स्तुति के साथ संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...