सुपौल, जून 7 -- सुपौल, एक संवाददाता जिला मुख्यालय के श्री राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी स्थित श्री श्यामशरणम में स्थापित बाबा श्री श्याम मंदिर के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज बेहद धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में सुबह 7 बजे रेलवे माल गोदाम स्थित महावीर मंदिर से एक निशान यात्रा निकल गई, जिसमें सूरतगढ़ से लाए गए विशाल निशान ध्वज के साथ भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे पूरी श्रद्धा भाव से बाबा श्री श्याम, बजरंगबली व भगवान श्रीमहादेव के जय घोष के साथ परक्रिमा करते हुए स्टेशन चौक से डाकघर होते हुए श्री राधा कृष्ण ठाकुर वाडी पहुंचे ,जहां श्री श्याम नारायणी परिवार की महिला सदस्यों के द्वारा जोरदार ढंग से पुष्प बरसा कर उन सबों का स्वागत किया गया ,तत्पश्चात अध्यक्ष श्री दामोदर प्रसाद अग्रवाल के द्वारा ज्योत -पूजन प्रारंभ...