वाराणसी, मार्च 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीश्याम मंडल की ओर से रंगभरी एकादशी पर सोमवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल महिलाएं, पुरुष और बच्चे श्याम निशान लेकर खाटू श्याम के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। रथयात्रा स्थित राधा कुंज से शुरू हुई यात्रा लक्सा स्थित श्याम मंदिर पहुंची। यहां प्रभु के चरणों में निशान अर्पण किए गए। मंदिर पहुंचने पर मारवाड़ी समाज के प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, गौरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, मनीष गिनोडिया ने श्याम प्रभु की आरती उतार कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। प्रभु को भोग लगा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में भजन संध्या हुई। रांची के भजन गायक पीयूष शर्मा के साथ स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इससे पूर्व आरंभ में मंदिर के संजय पुजारी, पवन कुमार अग्रवाल, रजनी...