गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्री श्याम गुणगान समिति गोरखपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम गुणगान त्रिदेव आराधना महोत्सव मंगलवार को श्री हनुमान जी के संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ आरंभ हुआ। इसके पूर्व तीसरे दिन के यजमान संजय गर्ग ने सपत्नीक पूजन-अर्चन व दीप प्रज्वलित कर समस्त देवी-देवताओं का आह्वान किया। इस दौरान प्रस्तुत श्री श्याम भजनों से बहने वाली भक्ति की रसधार ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। दिल्ली से आए कथा व्यास अजय याग्निक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री श्याम संकीर्तन में दिल्ली से आए शीतल पांडेय ने श्री श्याम प्रभु के चरणों में भजनों से अपनी हाजिरी लगाते हुए भक्ति रूपी रसगंगा का प्रवाह किया। इसके अलावा सरदार महेंद्र सिंह रोमी ने भी अपने सुरों का जादू बिखेरा।राजस्थान के कन्हैया झा ने अपने भजनो...