भागलपुर, जुलाई 11 -- प्रखंड का बाराहाट-ईशीपुर श्याम भक्त मंडली पहली बार गुरुवार की सुबह गोड्डा झारखंड स्थित दादी श्याम मंदिर के लिए पैदल रवाना हुआ। सौ सदस्यीय मंडली में पुरुष और महिलाएं भी शामिल थी। सभी एक डाक निशान श्याम बाबा के नाम बैनर तले पैदल रवाना हुए। भक्त मंडली के मोनू अग्रवाल, कमल संथालिया, परमानंद केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, रौनक आदि ने बताया कि यह निशान यात्रा डाक बम की तरह है। हम सभी पैदल निशान के साथ तकरीबन 58 किलोमीटर की यात्रा 12 घंटे में पूरा कर श्याम बाबा को निशान चढ़ाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...