घाटशिला, अक्टूबर 7 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। श्याम भक्त मंडल जादूगोड़ा के तत्वाधान में 18 दिसंबर को धूमधाम से अग्रसेन भवन माटीगोड़ा में श्यामजोत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रविवार को कमेटी की बैठक महावीर कांवटिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 18 दिसंबर को सुबह जादूगोड़ा मोड़ शिव मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बाबा के दरबार को भव्य रूप से सजाकर श्याम भक्त निशान लेकर नाचते गाते हुए माटीगोड़ा अग्रसेन भवन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। संध्या बेला में बाबा का भव्य आकर्षक दरबार सजाया जाएगा एवं बाबा का ज्योत महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बाबा का ज्योत, छप्पन भोग प्रसाद, आकर्षक दरबार एवं आए हुए भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की जाएगी। भजन गायक कार के रूप में प्रसिद्ध भजन गायक को आमंत्रि...