शामली, दिसम्बर 30 -- एकादशी के पावन अवसर पर कस्बा झिंझाना में श्याम प्रेमियों में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला। श्याम भक्तों ने श्रद्धा भाव से हाथ से रथ खींचते हुए शामली स्थित नवनिर्मित बाबा खाटू श्याम मंदिर तक पदयात्रा निकाली और वहां विधि विधान के साथ निशान चढ़ाया। मंगलवार दोपहर बाद श्याम प्रेमी भजन कीर्तन करते हुए, नाचते गाते झिंझाना से शामली के लिए पैदल रवाना हुए। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर भक्ति का माहौल बना रहा और जय श्री श्याम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम से सुख समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। इस धार्मिक यात्रा में आशु शर्मा, बॉबी शर्मा, अमित शर्मा, सुशील बिंदल, राहुल कश्यप, उत्तम सैनी, राहुल गोयल, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी शामिल रहे। विशेष बात यह रही कि महिल...