लखनऊ, फरवरी 28 -- तिलक नगर स्थित अग्रसेन पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्याम निशानोत्सव शुरू हो गया। राजस्थानी किलानुमा राजदरबार में शुक्रवार को बाबा श्याम की मनोहारी सिद्ध छवि के विराजते ही तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क पुण्य स्थल बन गया। रंगबिरंगी राजस्थानी पगड़ी और स्वर्ण आभूषणों, रत्नजड़ित मोतियों से अलंकृत बाबा की छवि निहारने के लिए भक्तों का तांता लग गया। दिव्य ज्योति के प्रज्जवलन के साथ भजनों की ऐसी बयार बही की देर रात्रि तक भक्त भजनों की गंगोत्री में गोते लगाते रहे। मीठे-मीठे श्याम भजनों पर भक्त खूब थिरके और फूलों की होली खेल फागुन की मस्ती में आनंदित हुए। भक्तिरस से सराबोरा यह नजारा था शुक्रवार को श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से आयोजित 42वें श्री श्याम निशानोत्सव का। यह उत्सव रविवार तक चलेगा। भजन संध्या शुरू होने से पहले ...