रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, संवाददाता। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शरद पूर्णिमा पर श्याम बाबा को श्वेत पोशाक पहनाकर श्वेत पुष्पों की मोटी मालाओं से सजाया गया। श्वेत आभूषणों का शृंगार किया गया। रात्रि में श्वेत प्रसाद व विशेष काजू का भोग लगाया गया। यह शृंगार वर्ष में मात्र एक दिन शरद पूर्णिमा के दिन होता है। दिन के 12:15 बजे के विश्राम आरती के बाद मंदिर के पट लगा दिए गए। दोपहर के बाद मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका एवं कोषाध्यक्ष मनोज खेतान के सानिध्य में बाबा श्याम का दिव्य शृंगार किया गया। शरद पूर्णिमा का विशेष कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हुआ। ओमप्रकाश कश्यप ने बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर मेवा प्रसाद का भोग लगाया। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इसके बाद पंकज गा...