बिजनौर, मार्च 8 -- बिजनौर। श्री श्याम परिवार की ओर से बाबा खाटू श्याम का चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक फागुन महोत्सव का भव्य संकीर्तन नुमाइश ग्राउंड मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर खाटू नरेश का भव्य शृंगार किया गया एवं संगठन द्वारा दिव्य दरबार सजाया गया। बाहर से आए कलाकारों के भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम मित्र मण्डल परिवार द्वारा बिजनौर खाटू श्याम मंदिर से लाई गई ज्योत स्थापित कर किया गया। जयपुर से आई भजन गायका रजनी राजस्थानी व चिराग भटनागर द्वारा गाये गए बाबा के भजनों पर सभी भक्त झूमते नजर आए मुरादाबाद से आई वैष्णवी कला मंच द्वारा भक्तों के साथ बाबा की फूलों की होली व धमाल का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्त बाबा की फूलों की होली में जमकर झूमे और बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली बाहर से आ...