खगडि़या, मार्च 10 -- गोगरी, एक संवाददाता मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर गोगरी मे श्याम बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा नगर क्षेत्र में घुमाया गया। इस शोभायात्रा यात्रा मे मारवाड़ी समाज के लोगो ने जयकारे के साथ खूब झूमे। रविवार को जमालपुर गोगरी स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से मारवाड़ी के साथ अन्य समाज के लोग भी शोभायात्रा में दिखे। शोभायात्रा में शामिल सभी लोग राजस्थानी परिधान मे दिखे। एकजुट होकर सभी भक्तो द्वारा श्याम बाबा की जयकारे सहित अन्य धार्मिक जयकारा लगाए गए। इस शोभायात्रा मे जमालपुर सहित महेशखूंट, मड़ैया, चौथम, बेगूसराय सहित अन्य जगहों के लोग मौजूद रहे। सभी भक्त ध्वजा के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर गुलाल भी उड़ाए।सभी भक्त जनों ने आपस मे होली भी खेला।इस मौके पर उपस्थित हनुमान कुटी श्याम मंदिर के पुजारी मुरारी शर्मा ने कहा की शोभा ...