अलीगढ़, नवम्बर 2 -- श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाल मनाया जन्मोत्सव जनपद में देवोत्थान एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया, महिलाओं ने घरों एवं दीवारों पर विभिन्न आकृतियां उकेर देवों को जगाया पिसावा, संवाददाता। कस्बा तथा ग्रामीण अंचल में शनिवार को देवोत्थान एकादशी का पर्व एवं खाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने घरों की दीवारों व आंगन में विभिन्न आकृतियां उकेरने के बाद भजन व लोकगीत गाकर देवों को जगाया, उन्हें गन्ना, सिंघाड़े, मूली, शकरकंद, गाजर आदि के भोग लगाए गए, धूप दीप जलाए गए, शाम को घर की दीवारों पर मोमबत्तियां जलाई गई तथा आतिशबाजी भी की गई। इसी के साथ क्षेत्र में शुभ कार्यों का शुभारम्भ हो गया है। वहीं जनपद भर में खाटूश्याम बाबा की निशान यात्राएं निकाली गई। वहीं तुलसी विवाह का पर्व श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया।...