मेरठ, दिसम्बर 29 -- परीक्षितगढ़। नगर में ऐतिहासिक श्री श्याम बाबा के 11वें विशाल महोत्सव के दौरान शोभायात्रा निकली। इस दौरान भव्य बाबा के डोले के साथ अनेक बैंड और झांकियां थी। पूरा नगर श्याम मत हो गया। विशाल शोभायात्रा नगर के भावना फार्म हाउस से शुरू होकर मुख्य बाजार भगत सिंह चौक से होती हुई भावना फार्म में ही संपन्न हुई। यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूलों से स्वागत किया। यात्रा में पहली बार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अनेक बैंड जहां धार्मिक धुन बजा रहे थे वहीं देशभक्ति की झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। यात्रा में लठमार होली व्रज भूमि से आए कलाकारों का संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री शुभम वशिष्ठ ने तिलक कर स्वागत किया। वहीं, डोरीमोन इवेंट्स मेरठ की ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी क्षेत्रवासियों में देशभक्ति की अलख जगा रही थी। कार्यक...