कोडरमा, मार्च 11 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फगुआ का रंग चढ़ने लगा है। सोमवार को शहर के स्टेशन स्थित काली मंदिर से श्याम मंदिर पोद्दार परिवार के तत्वावधान में निशान यात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम मंदिर परिसर में निशान की पूजा अर्चना में यजमान के रूप में नीना-शिव पोद्दार शामिल हुए। पूजा अर्चना पंडित विजय उपाध्याय ने कराई। वहीं दो अलग-अलग सुसज्जित वाहनों में बाबा श्याम व वीर बजरंगबली का दरबार सजाया गया था। निशान यात्रा में 10-10 फीट का निशान बाबा श्याम व वीर बजरंगबली का महेश पोद्दार,आयुष पोद्दार और कृतिका मोदी लेकर आगे-आगे चल रहे थे। वहीं कतारबद्ध 251 निशान श्याम प्रेमी लेकर चल रहे थे। श्याम महिला मंडली के तीन वर्ष पूरे होने पर श्याम मंदिर पानी टंकी और अड्डी बंगला में अर्पण किया गया। इधर निशान यात्र...