कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर, संवाददाता। सुपर प्रीमियर क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को श्याम बाबा इलेवन ने एस्पिरिस इलेवन को 50 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में जेहरा कंस्ट्रक्शन इलेवन ने इलेवन कैपटीन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंटोरा मैदान पर खेले गए पहले मैच में श्याम बाबा इलेवन ने 17 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टीम से आदर्श शुक्ला ने 41, शुभम गुप्ता ने 31 व सचिन रावत ने 24 रनों की पारी खेली। विपक्षी टीम के गेंदबाज पीयूष मिश्रा व फैज अली ने दो-दो, दिव्यांश यादव व ऋषभ उत्तम ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्पिरिस इलेवन की पूरी टीम श्याम बाबा इलेवन की घातक गेंदबाजी के आगे 17 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन ही बना सकी। अविरल शुक्ला (39) व विश्वास...