भभुआ, जून 28 -- मतदान में श्याम किशोर को 14 और डॉ. अजीत को सात मत मिले शासी निकाय के सचिव व प्रभारी प्राचार्य ने दिए जीत का प्रमाण पत्र भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजर्षि शारिवाहन कालेज के सत्र 2025-26 के लिए शनिवार को महाविद्यालय शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. श्याम किशोर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी डॉ. अजीत सिंह को सात मतों से पराजित किया। बताया जाता है कि शासी निकाय चुनाव में कुल 21 शिक्षक मतदाता के रूप में मतदान किए। मतदान के दौरान मतों की हुई गिनती में 14 मत डॉ. श्याम किशोर को और 7 मत उनके प्रतिद्वंदी डॉ. अजीत कुमार को प्राप्त हुए हैं। चुनाव में जीत दर्ज करने वाले शिक्षक प्रतिनिधि को कॉलेज शासी निकाय के सचिव धीरज कुमार सिंह तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलें...