कोडरमा, फरवरी 24 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में होने वाले श्याम फाल्गुन उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके भव्य आयोजन को लेकर अड्डी बंगला रोड स्थित महेश्वरी भवन में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं से बाबा श्याम के फाल्गुन उत्सव में भक्ति के सागर में गोता लगाने की अपील की गई। मंडल संचालक गिरधारी सोमानी ने बताया कि मंगलवार संध्या 6.30 बजे से महाराणा प्रताप चौक स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम फागुन उत्सव मनाया जाएगा। मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार,आकर्षक झांकियां, ज्योत और इत्र वर्षा का आयोजन होगा। श्रद्धालु फूलों और अबीर-गुलाल की होली में सराबोर होंगे। इस अवसर पर ढ़प की धुन भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। महोत्सव में धनबाद के प्रख्यात गायक पंकज मोदी गर्ग, कोडरमा के धीरज प...