रामपुर, अगस्त 7 -- बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का प्रसाद छका। बुधवार की सुबह समिति कार्यकर्ताओं ने माता पीतांबरा मंदिर में भक्ति-भाव से भोलेनाथ का अभिषेक-पूजन किया और सबके लिए सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। इसके बाद मौहल्ला साहूकारा स्थित अग्रवाल सभा भवन में ब्राह्मण भोज व भंडारा शुरू किया गया। शाम तक चले विशाल भंडारे में सभी वर्गों के गणमान्य व आम नागरिकों को कार्यकर्ताओं ने प्रेमपूर्वक भोजन प्रसाद छकाया। महामंत्री सचिन अग्रवाल ने बताया कि श्याम समिति के द्वारा सावन माह में प्रत्येक वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। व्यवस्थाओं में अतिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सपन अग्रवाल एडवोकेट, राहुल अग्रवाल, दीपक गुप्ता, अक्षत अग्रवाल, शैलेंद्र अग्र...