वाराणसी, फरवरी 3 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। लक्सा स्थित श्रीश्याम मंदिर के 30वें स्थापना उत्सव पर स्वर्ण मंडित गर्भगृह और शिखर श्याम प्रभु का समर्पित किया गया। रविवार को श्याम प्रभु की झांकी के दर्शन से पूर्व स्वर्ण मंडित शिखर और द्वार की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। प्रभु के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। समूचे मंदिर को पुष्पों से सजाया गया था। सायंकाल कलाकारों ने भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की। स्थानीय कलाकारों ने 'धनी दातार सेवक खड़ा एकटक निरखे मुस्काए सरकार भजन से शुरुआत की। इसके बाद अनूप सराफ, मदन मोहन पोद्दार, राजेश तुलस्यान, संदीप चांडक, बैजनाथ भालोटिया, दीपक बजाज, अजय खेमका, अनिल भावसिंहका, सुशील गाड़ोदिया, श्यामसुंदर गाड़ोदिया, पवन कुमार अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, पंकज तोदी, संदीप शर्मा कानू, अ...