अररिया, दिसम्बर 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्याम परिवार की एक आवश्यक बैठक रविवार की संध्या स्थानीय कोठीहाट रोड़ स्थित श्री सिद्ध सागर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी ने किया। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार का वार्षिक महोत्सव आगामी 21 दिसंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्रीश्याम परिवार का 11वां वार्षिक महोत्सव को भव्य तरीक़े व धूमधाम से मनाने की बात कही। साथ ही इस मौके पर शहर में श्याम भक्तों के द्वारा निशान शोभा यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों ने बताया कि महोत्सव पर देश के नामचीन भजन गायकों द्वारा भक्तों पर भजनों की अमृतवर्षा की जायेगी। कोलकाता से आमंत्रित कलाकारों द्वारा सजीव झांकी, नृत्य संगीत का विशे...