मुजफ्फर नगर, जून 9 -- नई मंडी कोतवाली स्थित श्रीरामलीला भवन में आयोजित श्याम पधारे म्हारे गांव कार्यक्रम का रविवार की देर रात पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भजन गायकों द्वारा देर रात तक श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रविवार की देर रात नई मंडी कोतवाली के निकट स्थित श्रीरामलीला भवन में भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लीले के असवार सांवरिया सरकार, हारे के सहारे लखदातार श्री श्याम प्रभु का श्रंगार एवं अखंड ज्योत जलाई गई। कार्यक्रम में अरविन्द बंसल, राजकुमार सिंघल और रामकुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम गुरू सुरेश गुप्ता (पहाडगंज) वालों के पावन सानिध्य में हुआ, इसमें जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी तथा गुडगांव से वर्षा गर्ग ने अपने मधुर भजनों से श्याम बाबा ए...