बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- श्याम नारायण बाबू ने यूनियन जैक झंडे को उतार फहरा दिया था राष्ट्रीय झंडा बिरजूमिल्की खंधा से श्याम बाबू के साथ तीन क्रांतिकारियों को किया गया था गिरफ्तार पटना में सात सपूतों ने पटना में फहराया था तिरंगा बिंद, निज संवाददाता/चंद्रभूषण पांडेय। भारत छोड़ो आन्दोलन का शंखनाद होने के बाद नौ अगस्त 1942 को गांधी जी को उनके साथियों के साथ महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया। यह खबर मिलते ही यह चिंगारी दावानल बनकर सम्पूर्ण राष्ट्र में फैलने लगी और उसकी लपटें पटना भी पहुंची। 11 अगस्त 1942 को पटना में क्रांतिकारियों व छात्रों का जत्था जब सचिवालय गेट पर पहुंचा, तो उस भीड़ को सम्बोधित करते हुए बिंद के श्याम नारायण सिंह की गर्जना सुन उस भीड़ से निकलकर सात वीर सपूतों ने फिरंगियों की गोली की परवाह किए बिना यूनियन जैक झंडे को उतारकर राष्ट्र...