धनबाद, नवम्बर 2 -- झरिया/धनबाद, हिटी देवउठनी एकादशी व श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर धनबाद से झरिया तक पूरा शहर श्याममय हो गया। जिधर देखो उधर श्याम भक्तों की टोली हाथों में निसान लिए नजर आ रही थी। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से सजाया गया था। शनिवार की सुबह झरिया श्री श्याम मंदिर में पंडित कैलाश पांडेय ने सर्व प्रथम निसान पूजन कराया। निसान पूजन पर 11 यजमान बैठे थे। इसके बाद फूल मालाओं से सुशोभित बाबा के दरबार व गाजे-बाजे के साथ निसान शोभायात्रा मंदिर से निकली। 1501 श्याम भक्त नाचते झूमते नगर भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंचे, जहां पर बारी-बारी से पुरोहित ने निसान बाबा के चरणों में अर्पित कराए। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा धनबाद के हीरापुर से 1501, बीएम कॉलोनी धनसार से 201, श्री श्याम परिवार करकेंद से 151, कतरास और बैंक मोड़ से 51-51 निस...