कानपुर, जून 14 -- चकेरी। श्याम नगर में स्कूटी सवार लुटेरों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्धा का चेन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले भी बेखौफ लुटेरों ने दो जून को ई-ऑटो सवार महिला से चेन लूट की थी। घटना के दस दिन के बाद क्षेत्र में फिर से इस प्रकार की वारदात हुई। श्याम नगर के डी ब्लॉक निवासी 60 वर्षीय मालती शिरोमणि के अनुसार, 12 जून को तड़के करीब छह बजे वह अपने घर से हरिहर धाम तक टहलने के लिए निकली थीं। तभी रास्ते में पीछे से आए स्कूटी सवार दो लुटेरों ने वृद्धा के गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ली और श्याम नगर चौराहे की तरफ भाग निकले। घटना के बाद मालती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। लेकिन, लुटेरे मौके से भाग चुके थे। पीड़ित ने चकेरी थाने में शिकायत की। वहीं, इससे ...