फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- पलवल। पुलिस ने श्याम नगर में हुई नकदी और जेवरात चोरी की वारदात का बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने शेखपुरा पलवल निवासी हेमंत और राजा को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता दीपक शर्मा 28 मई को परिवार सहित शादी में गए थे, उसी दौरान घर से 32 हजार रुपये, आभूषण और एलईडी टीवी चोरी हो गए थे। पुलिस पहले ही एक आरोपी अनिकेत को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। अब दोनों आरोपियों को भी पकड़ा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत से चोरी की एलईडी बरामद की गई। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...