दरभंगा, फरवरी 8 -- दरभंगा। श्री खाटू श्याम मंडल, दरभंगा की ओर से आयोजित 49वें बसंत महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी। रंग-बिरंगे परिधानों में लिपटे श्याम प्रेमियों ने 1751 निशान जीतूगाछी मंदिर में बाबा श्याम के चरणों में समर्पित किए। यात्रा के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष बगैर निशान के भी चल रहे थे। श्याम नाम की गूंज के साथ सुबह नौ बजे यात्रा शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची । भक्तों के हाथों में श्याम बाबा एवं हनुमान जी की ध्वजाएं थीं। बैंड-बाजा व ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बाबा के सुमधुर भजन लगातार गाए-बजाए जा रहे थे। रास्ते में कई स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। फूलों की बरसात भी की गई। यात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों को प्रसाद, जल, दूध, फल इत्यादि ...