कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। किदवई नगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक शाम खाटू वाले के नाम से यादगार भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का अदभुत भव्य शृंगार किया गया। भजन संध्या में फूलों की होली, इत्र वर्षा और श्याम रसोई आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। आयुष सोमानी, रामा सिस्टर्स (बेटू चंचल, आलिया शर्मा), श्याम जी लाडला ने एक से बढ़कर एक श्याम बाबा के भजनों की रसधार से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय, कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आरके वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव राम सिंह, सौरभ कनोजिया, मंजू त्रिवेदी, पूनम मिश्रा, अलका त्रिवेदी, राजन मिश्रा, विनोद त्रिवेदी, अनूप चतुर्वेदी, सार्थक त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे। संयोजक मनोज त्रिवेदी ''एडवोकेट'' ने सभी के श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।...