गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर। श्याम अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन शनिवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित निजी लॉन में हरी आधार संस्था की ओर से बड़े ही आस्था भाव के साथ किया गया। इस दौरान भजनों में श्रद्धालु झूम उठे। हरी आधार संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्याम नाम के संकीर्तन से संपूर्ण परिसर गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते रहे। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण राधा रानी के भावपूर्ण एवं मनोहारी नृत्य रहे, जिन्हें प्रीति जालान, श्वेता बठवाल, ऋषिका अग्रवाल एवं स्वीटी अग्रवाल ने सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इनके माध्यम से श्याम और राधा रानी के दिव्य प्रेम एवं लीला का चित्रण हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...