आगरा, मई 22 -- श्यामो मोड़ मौजा लोधई (ताजगंज) में सालों से अतिक्रमण कर सड़क को घेरने वालों पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर नायब तहसीलदार रजनीश कुमार रंधावा ने राजस्व टीम और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध खोखा दुकानें, ठेले, साइन बोर्ड आदि हटवाए। अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि दो दिन के भीतर बिछा रखी ईंट आदि हटा लें, दोबारा फिर खोखा रहे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि शिकायत आई थी कि श्यामो मोड पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसका कारण अतिक्रमण बताया गया। जांच के बाद ताजगंज पुलिस फोर्स के साथ 10 खोखा, 10 ठेलें और आधा दर्जन से अधिक साइन बोर्ड को हटवाया गया। मोड़ के आसपास से सभी अतिक्रमण को हटाया गया। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो और दुर्घटनाएं न हों।

हिंदी हिन्द...