मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर स्थित श्यामा माई काली मंदिर शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक है। सोमवार की रात यहां निशा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां का महाशृंगार किया गया और तंत्र साधना से पूजा की गई। माता को मिष्ठान और घर के बने पकवान से भोग लगाया गया। इस मंदिर की स्थापना सन 1932 में दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह के द्वारा किया गया था। यहां शहर समेत उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से दर्शनार्थी पहुंचते हैं। यहां के मुख्य पुजारी बाबू नन्द झा हैं जो 55 वर्ष से योगदान दे रहे हैं। इसकी देखरेख कामेश्वर धार्मिक न्यास रामबाग दरभंगा से होता है l पुजारी नागेन्द्र झा ने बताया कि नवरात्र और दीपावली में कालीपूजा धूमधाम से मनाई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...