दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। माधेश्वर परिसर स्थित ऐतिहासिक मां श्यामा मंदिर में इस वर्ष होने वाले श्यामा महोत्सव के लिए बिहार सरकार ने 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह जानकारी बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने दी। मंत्री श्री सरावगी ने बताया कि श्यामा महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से राशि की स्वीकृति मिली है। इस राशि से मंदिर परिसर की सजावट, श्रद्धालुओं की सुविधा, विद्युत-प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां श्यामा मंदिर दरभंगा की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक है। यहां प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्यामा म...