दरभंगा, जनवरी 2 -- दरभंगा। माधवेश्वर परिसर में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नये साल के उल्लास में डूबे युवक-युवतियां, बुजुर्ग, बच्चों की टोली से पूरा विश्वविद्यालय खचाखच भर गया। मां श्यामा माई की पूजा-अर्चना करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर किया। श्यामा मंदिर के अलावा परिसर में बने अन्य मंदिरों में भी पूजा करने की होड़ लोगों में लगी रही। परिसर में भीड़ पर नियंत्रण की विशेष व्यवस्था से श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हुई। महिला व पुरुषों ने अलग-अलग लाइनों में भगवान की पूजा की। मां श्यामा के दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वारा पर तिलक लगाया गया। साथ ही मैया के चढ़ावे का एक पुष्प व प्रसाद दिया गया। वितरण के लिए मंदिर प्रबंधन ने कोलकाता से सेवा लाख गेंदा फूल मंगवाया। शाम होते ही मंदिर रंग बिरंगे लाइट से जगमगा उठा। बीच परिसर में...