शामली, जून 22 -- शनिवार को शहर के भाजपा कार्यालय पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री पंकज राणा एवं राजेंद्र सिंह ने आगामी 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। उन्होने बलिदान दिवस होने वाली जिला संगोष्ठी को सफल बनाये जाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने का आहवान किया गया। बताया कि जिला संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन सिंह रहेंगे। बैठक में क्षेत्रिय मंत्री रूबी चौधरी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बादल गौतम, नीरज मलिक, कमल बंसल, पीयूष सैनी, गोपाल चौहान, राजीव जैन, भूपेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...