हापुड़, जुलाई 7 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन गढ़ मंडल के ब्लॉक परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हापुड़ एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को घर-घर जाकर बताएं और उनको लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। इस दौरान जिला मंत्री पिंकी त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के हित में विभिन्न योजना चलाई गई है जिससे गरीब मजदूर तबके के लोगों को काफी ल...