गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) के अवसर पर सोमवार को शालीमार गार्डन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान व पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप की उपस्थिति में 14 स्थानों पर कार्यक्रम हुए। सूर्या पार्क में पौधारोपण भी किया गया। पप्पू पहलवान ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को देश की एकता के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस मौके पर डीएन कॉल, प्रतीक माथुर, भूषण लाल, केशव सक्सेना, राकेश तोमर के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...