अररिया, जून 24 -- कुर्साकांटा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने अपने आवास पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल एक महान नेता थे, बल्कि एक प्रखर शिक्षाविद् और सच्चे देशभक्त भी थे। मंत्री ने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति में दूरदृष्टा नेता थे। देश की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान आज भी हमें प्रेरणा देता है। उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके सिद्धांतों और विचारों को याद करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर कुर्साकांटा दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्रनाथ ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, समाजसेवी मनोज कुमार मंडल, मोहन कुमार मंडल, जोशी कुमार मंडल एवं मोहम्मद शाहजहां सहित दर्ज...